विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र की 8 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने उनके विधानसभा क्षेत्र कोलायत के प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया हैं।
उन्होंने कहा कि कोलायत क्षेत्र में शिक्षा विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि राप्रावि गीगासर, राप्रावि 8 पीएसएम चारणवाला,राप्रावि दुलाराम की प्याऊ स्वरूपदेसर, राप्रावि 11 केएचडी चारणवाला, राप्रावि शीशा चौराहा मार्ग अक्कासर, राप्रावि जाटों का बेरा धींगाणिया गज्जेवाला, राप्रावि चक 2 एमएम भलुरी और राप्रावि चौनपुरा, बीकमपुर को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों के क्रमोन्नत होने से ग्रामीणों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।