विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अक्षयपात्र फाउंडेशन लगातार राशन के किट का वितरण कर रहा है , आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बी एस एफ में 170 बच्चो को किट का वितरण किया गया यह वितरण नगर निगम आयुक्त पंकज जी शर्मा के द्वारा किया गया । आयुक्त महोदय द्वारा संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यो की सराहना की , इस दौरान समाज सेवी नगर निगम पार्षद आदर्श शर्मा जी भी मौजूद रहे । संस्था के प्रबंधक चंपाराम जी ने बताया कि कोरोना में विद्यालय बंद होने के दौरान संस्था द्वारा अब तक चांडक ग्रुप के सहयोग से 30000 किट का वितरण कर चुके है ओर अभी दान दाताओ के सहयोग से 5000 किट का वितरण किया जा रहा है , इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल जी संस्था के प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश जांगिड़ , मनोज रावत एव विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे ।