विनय एक्सप्रेस न्यूज जोधपुर.शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र के प्रथम पुलिया क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र को OLX पर अपना मोबाइल बेचने का एड देना भारी पड़ गया। शातिर ने साढ़े सत्रह हजार में मोबाइल खरीदा और भुगतान के लिए वाट्सएप पर QR कोड भेजा। फिर दो बैंक खातों से अलग अलग किश्तों में 48 हजार 998 रुपए उड़ा डाले। वहीं एक होटल मैनेजर को बैंक अधिकारी बनकर शातिर ने 17 हजार की ठगी कर ली। दोनों प्रकरण IT एक्ट एवं धोखाधड़ी में दर्ज किए गए है।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में प्रथम पुलिया निवासी वैभव मेहता पुत्र धर्मेन्द्र सिंह मेहता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने अपना मोबाइल बेचने के लिए OLX पर डाला था। तब शाम के समय एक शातिर ने फोन किया और फोन साढ़े सत्रह हजार में खरीदने की इच्छा जताई। फिर भुगतान के लिए वाट्सएप पर एक QR कोड भेजा। जिसे स्कैन करने को कहा गया। QR कोड स्कैन किए जाने के साथ ही उसके SBI और यूको बैंक खाते से अलग अलग छह किश्तों में शातिर ने 48 हजार 998 रुपए निकाल लिए। फिर फोन बंद कर दिया।