विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज खेल दिवस के अवसर पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था एम् एम् ग्राउंड में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर बालक बालिका विक्रम कंपाउंड एवं इंडियन की प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया, इसका उद्घाटन फील्ड औषधि के अध्यक्ष आशीष सुथार ने किया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए कहा और विजेता खिलाड़ियों को भी फील्ड देकर श्री द्वारा पुरस्कार देने का कहां गया| मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित होने वाले इस खेल दिवस पर तीरंदाजी की प्रतिस्पर्धा एमएम ग्राउंड में रखी गई जिसमें विजेता खिलाड़ी निम्न प्रकार से है
इंडियन राउंड सब जूनियर बालक
आलोक चोपड़ा प्रथम
सुंदर लाल बिश्नोई। द्वितीय
योगेश घटोल तृतीय स्थान पर रहे
सिमरन तवर प्रथम स्थान
आसमा द्वितीय स्थान
कुशाल प्रथम स्थान
रोहित शर्मा द्वितीय स्थान
काशीराम। तृतीय स्थान
गार्गी विश्नोई प्रथम स्थान
प्रांजल डोलिया द्वितीय स्थान
पुली प्रजापत। तृतीय स्थान
राजेश विश्नोई प्रथम स्थान
पवन घाट द्वितीय स्थान
रमेश चौधरी तृतीय स्थान
सब जूनियर रिकर ग्राउंड बालक
महिंद्र चौधरी प्रथम स्थान
हरीश प्रजापत द्वितीय स्था
रामपाल चौधरी तृतीय स्थान
सब जूनियर बालक वर्ग रिकर ग्राउंड
आदित्य जावा प्रथम स्थान
सुमित चौधरी द्वितीय स्थान
राहुल गोदारा तृतीय स्थान