रेलवे स्टेशन बीकानेर पर फिर अकेला गुमशुदा बच्चा मिला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाल सहायता केन्द्र-1098, ने बीकानेर रेलवे स्टेषन पर बाल सहायता केन्द्र टीम को गश्त के दौरान एक गुमशुदा बच्चा मिला जिसे पुछताछ के बाद बाल सहायता केन्द्र कार्यालय लेकर आऐ।उक्त बच्चे के सबंध में स्टेशन अधिक्षक श्री जालम सिंह व जी.आर.पी. को भी अवगत करवाया। बाल सहायता केन्द्र-1098, रेलवे स्टेषन बीकानेर से जिला समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक-01 सितम्बर 2021 को रेलवे स्टेषन पर एक बच्चा मिला जो कि अकेला एंव गुमशुदा था जिसे बाल सहायता केन्द्र टीम, बाल सहायता केन्द्र कार्यालय लेकर आई जिसमें बच्चे से पूछताछ करने नाम अभिषेक पूत्र स्व. रमेंशचन्द्र उम्र करीब-17 वर्ष निवासी राणा प्रताप नगर, रेलवे स्टेशन के पास जिला-उदयपुर राजस्थान बताया। इसके बाद बाल सहायता केन्द्र कर्मचारी मूकेश राजपुरोहीत व रामचन्द्र गहलोत द्वारा उक्त बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां बाल कल्याण समिति द्वारा बालक को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया।