विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. नवज्योति मूकबधिर मंदबुद्धि विद्यालय नोखा एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा जिले में 8 से 10 मार्च तक पुगल रोड स्थित जाट धर्मशाला में 3 दिवसीय विशेष योग्यजन व वृद्धजन हेतु कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण शिविर को आयोजन किया जाएगा । शिविर में जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
विद्यालय की संचालिका शारदा देवी ने बताया कि प्रार्थी के आधार कार्ड दस्तावेज से ही पात्रतानुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया जावेगा। नवज्योति मूकबधिर मंद बुद्धि विधालय, नोखा एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा पूर्व में भी नोखा पंचायत समिति में विशेष योग्यजन और वृद्धजन सहायता शिविर आयोजित किया गया था जिसके अन्तर्गत कुल 950 सहायक उपकरण वितरण किये गये थे।