ड्रिप व फव्वारा सिंचाई योजना का लाभ लेने के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत फव्वारा, ड्रिप और मिनी स्प्रिकलर अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की तिथि 15 अगस्त से बढाकर 15 सितम्बर कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जो कृषक अपने खेत में सिंचाई हेतु फव्वारा संयंत्र, ड्रिप अथवा मिनी स्प्रिकलर स्थापित करना चाहते हैं, वे 15 सितम्बर तक ई-मित्र के माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर अपनी पत्रावली ऑनलाईन कर सकते हैं।
सहायक निदेशक (उद्यान) जयदीप दोगने ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के लिए कृषक को आधार व जनआधार कार्ड, जमाबंदी, ट्रेस नक्शा व ऊर्जा के स्त्रोत के लिए बिजली, सौलर संयंत्र, डीजल इंजन का बिल, फव्वारा संयंत्र के लिए आवश्यक है तथा ड्रिप एवं मिनी स्प्रिकलर के लिए इन दस्तावेजो के साथ-साथ संबधित कम्पनी से प्राप्त कॉटेशन, संयंत्र का डिजाइन नक्शा, तकनिकी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट व मिट्टी-पानी की जांच रिपोर्ट आवश्यक है।उन्होंने बताया की सूक्ष्म सिंचाई योजना में ड्रिप व मिनी स्प्रिकलर संयंत्र स्थापित करने पर लघु व सीमान्त कृषकों को 70 प्रतिशत व अन्य कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। इसी प्रकार फव्वारा सिंचाई संयंत्र स्थापित करने पर लघु व सीमान्त कृषकों को 60 प्रतिशत व अन्य कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी अथवा कार्यालय सहायक निदेशक उद्यान में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।