पिता पु़त्र की जोड़ी ने ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॅार्डस‘ में करवाया नाम दर्ज

विनय एक्सप्रेस खेल समाचार, बीकानेर। जिंदगी में कुछ नया और हटकर करने की चाहत तो लगभग प्रत्येक व्यक्ति के अंदर होती है। इसमें भी अगर कुछ व्यक्ति वर्ल्ड रेकॅार्ड बनाने में कामयाब हो जाएं तो फिर बात ही कुछ और होती है।


इस बात को साबित कर दिखाया है डॉ.विवेक अग्रवाल एवं उनके पुत्र आरव अग्रवाल ने। इस पिता पुत्र की जोड़ी ने कराटे के क्षेत्र में अपना नाम ‘ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॅार्डस‘ (यूनाइटेड अरब अमीरात) में दर्ज कराया है। जैसा की इनके कोच सेंसई रियाजुद्वीन अंसारी ने बताया की डॉ.विवेक ने 25 साल पहले स्व. अजय शर्मा जी से कराटे का प्रशिक्षण लेना शुरु किया था पर अजय शर्मा जी के असामयिक निधन के बाद उनकी कराटे की शिक्षा अधुरी रह गयी। 25 साल बाद अपने सपने को पूरा करने के लिये उन्होनें अपने बेटे के साथ दुबारा कराटे सिखना प्रांरभ किया और दोनों ने एक साथ ब्लैक बैल्ट की डिग्री प्राप्त की। ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॅार्डस‘ ने उन्हें अपने अगले संस्करण एशियन सब कोंटिनेटंल 2021 में ‘प्रेरक पिता पुत्र की जोड़ी‘ के रुप में स्थान दिया है।

डॅा. विवेक बीकानेर के मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च सेन्टर, एस.पी. मेडीकल कॉलेज में कार्यरत हैं और आरव अग्रवाल लयाल पब्लिक स्कुल में कक्षा पाँच के छात्र है। आरव इस छोटी सी उम्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं।
दोनों पिता-पुत्र ने एक साथ यह गौरव प्राप्त कर बीकानेर शहर का ही नही सम्पूर्ण भारत का भी नाम रोशन किया है।