विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा विभिन्न खेलों के लिए संचालित खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा का आयोजन 22 व 23 सितंबर को करवाया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी डॉ करणी सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र भरकर 17 सितंबर तक कार्यालय में जमा करवा सकता है। अधिक जानकारी व आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चयन स्पर्धा में बैटरी टेस्ट व खेल कौशल के आधार पर चयन किया जाएगा।
मिर्धा ने बताया कि जिले में मुख्य रूप से एथेलेटिक्स व साइक्लिंग के बालक वर्ग का ट्रायल होगा। इसके लिए बालक की न्यूनतम आयु 13 व अधिकतम 16 वर्ष होनी चाहिए तथा इसके अतिरिक्त खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। खिलाड़ियों को चयन स्पर्धा के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना करनी आवश्यक है तथा कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि सभी खेल अकादमियों में अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को आवास, भोजन, शिक्षा एवं सीमित चिकित्सा आदि की सुविधा नियमानुसार क्रीड़ा परिषद् द्वारा निः शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। पंजीकरण का समय 22 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।