दिल्ली से लापता 10वर्षिय बालक पहूचा बीकानेर, रेलवे चाइल्डलाईन-1098, ने दिलाया किशोर गृह में संरक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाल सहायता केन्द्र-1098, ने बीकानेर रेलवे स्टेषन पर एक 10वर्षिय बच्चा गुमशुदा मिला जिसे बाल सहायता केन्द्र कार्यालय लेकर आऐ। बाल सहायता केन्द्र-1098, रेलवे स्टेषन बीकानेर से जिला समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक-09 सितम्बर 2021 को रेलवे स्टेषन पर एक बच्चा मिला जो कि अकेला एंव गुमशुदा था जिसे बाल सहायता केन्द्र टीम, बाल सहायता केन्द्र कार्यालय लेकर आई इसके बाद बाल सहायता केन्द्र टीम द्वारा पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम विजय पुत्र श्री नरेश उम्र करीब-10वर्ष निवासी दिल्ली बताया। बच्चे से काफी बार पुछताछ किया गया लेकिन बच्चा अपने घर के बारे मे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दे रहा है।इसके बाद बाल सहायता केन्द्र कर्मचारी मौहम्मद इश्माईल द्वारा उक्त बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां अध्यक्ष महोदया द्वारा बालक को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया। रेलवे चाइल्डलाईन-1098, द्वारा बच्चे के परिजनो की तलाश जारी है।