विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर ने माननीय केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षकों का 7वां वेतनमान अविलम्ब अतिशीघ्र जारी करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया I
राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी व सचिव हितेश सैनी के नेतृत्व में केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला जी को 7 वें वेतनमान के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग 1000 शिक्षक अभी भी सातवें वेतनमान से वंचित हैं, जबकि 7वां वेतनमान जनवरी 2016 से ही लागू हो गया था और राज्य के अन्य सभी विभागों में 7वां वेतनमान लागू किए हुए आधे से ज्यादा समय (लगभग 6 वर्ष) बीत चूका है और पॉलिटेक्निक शिक्षकों के द्वारा लगातार कोशिशों के बावजूद भी 7वां वेतनमान जारी करने की तरफ किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के शिक्षकों में भारी असंतोष उत्पन्न हो रहा है I
केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला जी ने शिक्षक संघ की संवेदना को ध्यानपूर्वक सुनते हुए शिक्षक संघ की इस मांग को जाएज बताया और कहा कि 7 वें वेतनमान में देरी का क्या कारण रहा है? इसका पता लगाते हुए उच्च अधिकारीयों को निर्देशित किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मार्फत आपकी इस जाएज मांग को अतिशीघ्र पूर्ण करवा दिया जाएगाl
शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया I इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष सुमित राज भाटी, विभागाध्यक्ष नरेश शर्मा, व. प्रवक्ता भवानी प्रकाश, डॉ. वाई.बी माथुर, डॉ आलोक व्यास, डॉ. एस एल प्रजापत, डॉ. विक्रम सिंह ताखर, हुक्माराम, जुगल सेवग, गौरव कुमार, अमित बंसल, प्रशांत जोशी, महिपाल सिंह, शीतल मीना, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, प्रियंका चौधरी,कमल प्रीत कौर आदि सदस्य मौजूद रहेl