विनय एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर. करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री बुधवार सुबह आग लगने से भारी नुकसान हो गया। मिर्च मसालों की इस फैक्ट्री में मिर्च के बोरों में आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में धुएं के साथ ही मिर्च जलने का अहसास हुआ। लोग मौके पर पहुंचे और अग्निशमन कार्यालय को फोन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित प्रिंस इंडस्ट्रीज में देर रात संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। यह आग धीरे धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई। गोदाम में पड़े मिर्ची के बोरों में भी आग लगी। जिससे क्षेत्र में काफी धुआं हो गया। सुबह लोगों ने अग्निशमन कार्यालय में फोन किया, जहां से आए दल ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान आग में जलकर राख हो गया। बुधवार दोपहर तक आग पर काबू पाया जा चुका था लेकिन नुकसान का आंकलन नहीं हो सका था।
फायर ब्रिगेड में गोपाल पंवार, विजय कुमार, हुमेश भाटी, नरेंद्र हर्ष, नारायण सिंह, शिव बिनावरा और फायर ऑफिसर भूर सिंह बिका मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस के जवान भी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने में उनका भी सहयोग रहा।