विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ईशमधु तलवार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है।
डॉ. कल्ला ने कहा कि स्व. तलवार कलम के सच्चे साधक और मानवीय संवेदनाओं के पैरोकार थे। उन्होंने जीवन पर्यंत अपने सृजन से समाज को नई दिशा देने के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया। पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। जलदाय मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।