विनय एक्सप्रेस की खबर का असर : मुख्य सचिव आर्य के निर्देश पर सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। समय समय पर शहर के पब्लिक इश्यूज पर प्रमुखता उठाने वाले आपके अपने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल विनय एक्सप्रेस डॉट इन द्वारा दिनांक 16 सितम्बर को जिला राजकीय अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में व्याप्त भारी अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट सहित खबर प्रकाशित की गई थी। कल बीकानेर शहर में प्रदेश के मुख्य सचिव निंरजन आर्य सहित वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी नविन जैन, डॉ. समित शर्मा सहित अन्य अधिकारीयों का सम्भाग स्तरीय दौरा था।


खबर के प्रकाशन पश्चात मामला मुख्य सचिव निंरजन आर्य तक पहूंचा, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव ने सम्भागीय आयुक्त भवंर लाल मेहरा को जिला अस्पताल के निरीक्षण हेतु आदेश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने दिनांक 17 सितम्बर को मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आदेश की पालनार्थ सुबह करीब 8ः15 पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेहरा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई  फ्लेगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, दवा योजना, चिरंजीवी योजना, स्टाफ प्रबंधन एवं चिकित्सालय के संसाधनों के बारे में अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी से फीडबैक लिया।

डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने जिला अस्पताल के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया तथा चिकित्सालय के समस्त स्टाफ को मन लगाकर काम करने की सलाह दी। सम्भागीय आयुक्त ने शीघ्र ही एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक कर जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को कम करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान मेहरा ने दवा वितरण केन्द्र एवं प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं को देखा, सम्भगीय आयुक्त करीब डेढ़ घण्टे तक जिला अस्पताल में रहे।


उल्लेखनीय है कि पुरानी गजनेर रोड़ स्थित जिला राजकीय चिकित्सालय बीकानेर में रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ की कमी, संसाधनों के अभाव एवं 24 घण्टे एक्स रे सेवाएं न मिलने के मुद्दों पर विनय एक्सप्रेस के सम्पादक विनय थानवी ने तथ्यात्मक खबर बनाकर प्रकाशित की, इस खबर के अधार पर जिला अस्पताल में संभागीय आयुक्त का औचक निरीक्षण कार्यक्रम तय हुआ।