विनय एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा हर वर्ष आयोजित किये जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु आज कप्तान का चयन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक रोटे एडवोकेट पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया की रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यो के साथ खिलाड़ियों की सर्वसम्मति से रोटे. शकील अहमद शिद्धकी को रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार पांचवें वर्ष कप्तान चुना गया।
टूर्नामेंट मैनेजर रोटे डॉ विनय गर्ग ने बताया की चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शहर के सबसे खूबसूरत सार्दुल क्लब मैदान में दिनांक 06 मार्च 2021 से शुरू होगा, जिसमे बीकानेर सम्भाग की सभी रोटरी संस्थाएं रोटरी बीकानेर, रोटरी मरुधरा, रोटरी मिडटाउन के साथ रोट्रेक्ट क्लब की तीनों टीम हिस्सा लेंगी, जिसका फाइनल मैच 14 मार्च को खेला जायेगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटे राहुल माहेश्वरी,सचिव कैलाश कुमावत, रोटे राजेश बवेजा, डॉ अम्बुज गुप्ता, रूपिन कल्याणी, ओम बिहाणी, अमित नवाल, सुधीर भार्गव, रोहित खन्ना,राहुल दीक्षित,महेश पेड़ीवाल, गोविन्द कल्याणी, सुधीर भार्गव, संजय विजय, मोंटू खत्री, डॉ पुनीत खत्री, शिवेंद्र दाधीच, नारायण कल्याणी आदि ने बधाई दी।