विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों का प्राचार्य जी पी सिंह जी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार बीकानेर डिवीजन के सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ नरेंद्र कुमार महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ ए के यादव, डॉ सतीश गुप्ता, डॉ नरेंद्र नाथ, डॉ इंदर सिंह राजपुरोहित, डॉ एस पी मेघ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ संदीप यादव उपस्थित रहे।
प्राचार्य महोदय डॉक्टर जी पी सिंह ने बताया जिन स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय सेवा योजना में 2 वर्ष पूर्ण करने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना निस्वार्थ भाव से 240 घंटे महाविद्यालय तथा गोद लिए गांव में श्रमदान, वृक्षारोपण, केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने तथा जन जागरूकता जगाने के लिए योगदान देने पर राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्टिफिकेट दिया जाता है, इस सर्टिफिकेट से पीजी कक्षाओं में 3% का लाभ प्राप्त होता है, इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राचार्य महोदय ने कॉलेज में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों को भी राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम में भागीदारी करने का संदेश दिया I एनएसएस दिवस पर सर्टिफिकेट vप्राप्त करने वालों में श्रवण कुमार ( एनआईसी कैंप होल्डर) अविनाश सांखला, तरुण, कपिल वर्मा, तृप्ति वर्मा, राजी भादू, ममता , गौरी शंकर, विकास, सुनीता और प्रियंका आदि स्वयंसेवक थे I