राजस्थान रोडवेज की बसों का आमजन के लिए आज मध्यरात्रि से संचालन शुरू : परीक्षार्थियों को 30.09.2021 तक निःशुल्क वापसी यात्रा की सुविधा यथावत उपलब्ध होगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आमजन के लिए बस सेवाएं आज मध्य रात्रि (दिनांक 28.09.2021 समय 00.00 बजें) से शुरू कर दी जावेगी एवं ऑन लाईन बुकिंग सुविधा भी मध्य रात्रि से ही उपलब्ध करवायी जा रही है तथा बसों में परीक्षार्थियों के लिए वापसी यात्रा की सुविधा 30.09.2021 को 24.00 बजे तक यथावत उपलब्ध करायी जावेगी। राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेशानुसार राज्य में दिनांक 20.09.2021 से 30.09.2021 रोडवेज बसों को राज्य सरकार द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी के मार्गदर्शन में संचालन के आदेष में आंषिक संषोधन करते हुये आज मध्य रात्रि (दिनांक 28.09.2021 समय 00.00 बजें) से बसों का संचालन रोडवेज प्रबन्धन के अधीन करने के निर्देश जारी किए गये है क्यांकि अधिकांष परीक्षार्थियों द्वारा यात्रा सुविधा का लाभ लिया जा चुका है, एवं उनका यात्री भार कम है। राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन रोडवेज प्रबन्धन के अधीन होने के साथ ही आमजन की सुविधा के लिए बसों का संचालन सामान्य समय सारिणी के अनुसार संचालित किया जावेगा, एवं आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टि से ऑनलाईन बुकिंग सुविधा भी आज मध्यरात्रि (दिनांक 28.09.2021 समय 00.00 बजें) से चालू कर दी जावेगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा रीट-2021 के परीक्षार्थियों को निःषुल्क यात्रा 20.09. 2021 को 00.00 बजे से उपलब्ध कराने से 24.09.2021 तक 1,46,817 परीक्षार्थियों ने यात्रा की इसलिए 25.09.2021 व 26.09.2021 को परीक्षार्थियों को यात्रा करने में असुविधा नहीं हुई तथा 30.09.2021 तक निःशुल्क यात्रा वापसी की सुविधा उपलब्ध कराने से परीक्षार्थियों में यात्रा करनेकी जल्दबाजी नहीं है।