जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं अन्य अधिकारियों ने लगवाया टीका
विनय एक्सप्रेस न्यूज जैसलमेर. जिले के उपनिवेशन एवं राजस्व अधिकारियों के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का द्वितीय दौर गुरुवार को जिले भर में आयोजित किया गया। इसमें इन अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय के मॉडल टीकाकरण सेंटर पहुंकर वैक्सीन टीकाकरण करवाकर दूसरे दौर की शुरूआत की। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार से टीकाकरण से संबंधित प्रबन्धों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद उप निवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दुर्गेश बिस्सा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, कोविड-19 के जिला प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं रमेश सिरवी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण करवाया।
बुजुर्गों ने भी उत्साह से लगवाया टीका
मॉडल टीकाकरण सेंटर में टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों का भी तांता लगा रहा। इन बुजुर्ग स्त्री-पुरुषों ने उत्साह से कोरोना का टीका लगवाया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय एएनएम रिकेश कुमारी एवं अन्नाम्मा चाको तथा जीएनएम लीलाधर माली ने इन अधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण से लाभान्वित किया।
टीकाकरण के दौरान आयुर्वेद विभागीय उप निदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।