उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

विनय एक्सप्रेस न्यूज जैसलमेर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि आगामी 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस संबंध में आवेदनकर्ता अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के बैंक खाता संख्या गलत तथा बन्द होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सका है, ऎसे छात्र-छात्राएं अपने जन आधार एवं भामाशाह कार्ड में अपने परिवार के मुखिया का खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सही करवाकर छात्रवृत्ति प्रोफाईल अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर जिला कार्यालय जैसलमेर में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस भुगतान की स्वीकृति 31 मार्च तक ही प्रभावी होगी। जो छात्र-छात्रा निर्धारित समयावधि में अपने परिवार के मुखिया का खाता संख्या और आईएफएससी संख्या अपडेट नहीं करवाता है, तो बैंक खाता संख्या गलत तथा बन्द होने के कारण छात्रवृत्ति का रुका हुआ भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा, जिसके लिए छात्र-छात्रा स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

Vinay Express
Author: Vinay Express