अल्फा मेंटर्स में NEET-2022 टारगेट बैच एवं कक्षा 9 से 12 तक फाउण्डेशन कोर्स के नए बैच 6 अक्टूबर से होंगें प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जय नारायण कोलोनी के सेक्टर 4-ई स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर के बेसमेंट में संचालित बीकानेर शहर की अग्रणी शिक्षण संस्थान अल्फा मेंटर्स में नीट 2022 की तैयारी हेतु नए टारगेट बैच, कक्षा 9 व 10 के अकादमिक बैच तथा कक्षा 11 और 12 के फाउण्डेषन कोर्स हेतु नए बैच, दिनांक 6 अक्टूबर 2021, बुधवार से आयोजित किये जा रहे हैं, संस्था निदेशक आशीष बिस्सा ने बताया कि अल्फा मेंटर्स श्रेष्ठ परिणाम देने हेतु एक समर्पित एवं प्रतिबद्ध शिक्षण संस्था हैं।

आशीष बिस्सा : निदेशक -अल्फा मेंटर्स

संस्था निदेशक देवेन्द्र पुरी एवं सृष्टि ब्रजेश शर्मा ने बताया कि संस्थान में अनुभवी शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों की टीम मनोवैज्ञानिक तरीके से पूर्ण प्रतिबद्ध होकर अध्ययन करवाती हैं, साथ ही प्रत्येक स्टूडेंट का ख्याल प्रमुखता से रखा जाता है, टॉपिक वाइज नियमित टैस्ट सीरीज का आयोजन होता है जिससे विद्यार्थी अपना स्वमुल्यांकन कर सकें, इसी के साथ विद्यार्थीयों के लिए डाउट क्लासेज भी लगाई जाती है। नीट 2022 एवं कक्षा 9 से 12 तक अकादमिक एवं फाउण्डेशन कोर्स के ऑफलाइन बैच में एडमिशन लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थी एवं अपने बच्चों को उक्त कोर्स में प्रवेश दिलवाने में रूचि रखने वाले अभिभावक 8829013520, 7357555509, 7340066635 मोबइल नम्बर पर सीधे संपर्क कर सकते है। ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोरोना गाइड़लाइन की पूर्ण पालना की जाएगी।