विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में तीन नए उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा के बज्जू तेजपुरा, देवड़ों की ढाणी और पैथड़ों की ढाणी के लिए यह नए उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है। भाटी ने कहा कि इन क्षेत्रों में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति के लिए वह सतत प्रयासरत थे। राज्य सरकार द्वारा इन केन्द्रों की स्वीकृति अब जारी कर दी गई है। इससे स्थानीय ग्रामीणों को लाभ होगा। शीघ्र ही इन तीनों केंद्रों को प्रारम्भ करवाया जाएगा।