जिला कलक्टर नमित मेहता ने जल बिंदुओं का किया अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को करणीसर भाटियान में राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत बनाए गए जल बिंदुओं का अवलोकन किया। मेहता ने जिले में जल संरक्षण के लिए जलग्रहण के तहत करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्रों में यह कार्य बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके मद्देनजर सभी कार्य समयबद्ध पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
अधीक्षण अभियंता (जलग्रहण) भूप सिंह ने बताया कि इन जल बिंदुओं का निर्माण छह-छह लाख रुपए की लागत से करवाया गया है। इनके अतिरिक्त विभाग द्वारा सार्वजनिक व निजी टांकों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। किसानों के खेतों में बरसाती जल संरक्षण के उद्देश्य से 1.50 लाख रुपये की लागत से तीस हजार लीटर क्षमता के टांके बनाए जा रहे हैं।
इस दौरान अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक मौजूद रहे।