विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर की अग्रणी शिक्षण संस्थान अल्फा मेंटर्स द्वारा राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा में साइंस संकाय के विद्यार्थीयों हेतु नए अकादमिक बैच 15 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है, संस्था निदेशक देवेन्द्र पुरी ने बताया कि यह साढ़े तीन माह तक चलने वाला यह नया बैच 30 जनवरी तक चलेगा, इस बैच में विद्यार्थीयों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित नवीन सिलेबस जिसके तहत कुछ सिलेबस कम किया गया है, उसके अनुसार विषय विशेषज्ञों कि टीम द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। इस बैच में राजकीय विद्यालय के स्टूडेंट द्वारा प्रवेश लेने पर विशेष ट्यूशन फीस में विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है।अल्फा मेंटर्स कोचिंग संस्थान के निदेशक आषीष बिस्सा एवं सृष्टी बृजेश शर्मा ने कहा कि जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4 ई स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर के बेसमेंट में संचालित अल्फा मेंटर्स कोचिंग संस्थान का उद्देश्य संस्था में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चों का बोर्ड मेरीट में चयन करवाना है, इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संस्था का अकादमिक प्रबंधन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उपरोक्त ऑफलाइन नए बैच में एडमिशन लेने हेतु 8829013520, 7357555509, 7340066635 मोबइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोरोना गाइड़लाइन की पूर्ण पालना की जाएगी।