वित्तीय जागरूकता में होगी मददगार
विनय एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वेन को गुरुवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि मोबाइल वैन जिले के बैंक सुविधा से वंचित सुदूर गांवों मे वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिग को बढ़वा देने व आम जनता को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही वित्तीय जागरूकता लाने का एक सार्थक प्रयास है। जिला कलेक्टर मेहता ने बैंक की इस पहल की सराहना की । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार के अलावा अग्रणी जिला प्रबन्धक सुरेश शर्मा, बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक (व्यवसाय) अनिल अग्रवाल व वैन प्रभारी ओ पी चैधरी उपस्थित थे।