महान वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद व्यास के निधन पर शोक सभा आयोजित

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। देश के महान वैज्ञानिक एवं अजित फाउण्डेशन सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. हनुमान प्रसाद व्यास के निधन पर अजित फाउण्डेशन सभागार में शोक सभा रखी गई। इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा योगदान को याद करते हुए संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने कहा कि आपने देश की रक्षा संबंधी सर्वोच्च संस्थान ‘‘भारतीय रक्षा अनुसंधान केन्द्र’’ में अपनी सेवाएं देते हुए मिशाईल में उपयोग में आने वाले सेमीकनडक्टर की तकनीक पर सफलता पूर्वक कार्य किया। भारत सरकार की सेवाएं पूरी होने के बाद जब आप बीकानेर में आए तब आपने ‘‘लर्निंग बाई डूईंग’’ पर कार्य किया। डॉ. व्यास ने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाकर विज्ञान के प्रयोग दिखाकर बच्चों को प्रायोगिक विज्ञान सिखने के प्रति उत्साहवर्द्धन किया। जोकि बहुत ही रचनात्मक एवं व्यवहारिक था। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री राजीव व्यास तथा उपाध्यक्ष्य श्रीमती लक्ष्मी देवी व्यास ने भी शोक प्रकट किया। देश तथा बीकानेर में वैज्ञानिक दृष्टिकोण हेतु उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए अजित फाउण्डेशन द्वारा सन् 2014 में ‘‘बीकानेर गौरव सम्मान’’ से नवाजा। यह सम्मान देकर अजित फाउण्डेशन स्वयं गौरवान्वित महसूस करता है। दिवगंत आत्मा की शान्ति हेतु संस्था के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा तथा उनके कार्य को आगे बढ़ाने में अपने योगदान के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कहीं।