शहर से गांव, डेंगू पर वार : जिले भर में की गई एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डेंगू की रोकथाम को लेकर जिले भर में एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियों को तेज किया जा रहा है। मच्छरों के प्रजनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एंटी लारवा गतिविधियां संपादित कर रहा है वही मच्छरों को मारने एंटी एडल्ट गतिविधियां फोगिंग व साईफेनोथ्रीन छिड़काव किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर प्रत्येक शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सर्वे दल बनाए गए हैं जो घर घर मच्छरों की रोकथाम के साथ-साथ जन जागरण भी कर रहे हैं। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर शहर के बिन्नाणी चौक, बिस्सा चौक, नरसिंह चौक, डागा मोहल्ला, जेल वेल, त्यागी वाटिका, गोगा गेट, गुर्जरों का मौहल्ला आदि क्षेत्रों में सघन फोगिंग अभियान चलाया गया। इसी प्रकार धोबी तलाई, कुम्हारों का मोहल्ला, बीदासर बारी, नथूसर गेट, बारह गुवाड़, जस्सूसर गेट सोनगिरी कुआं, रानीसर बास, सुभाष पुरा, जोशी वाड़ा, पाबू बारी, कोटगेट, रानी बाजार व बांद्रा बास आदि क्षेत्रों में साईफेनोथ्रीन का छिड़काव व एन्टी लार्वा गतिविधियों का अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में देशनोक उद्रामसर, नापासर, डूंगरगढ़, छत्तरगढ़, पूगल, कोडमदेसर, कालू महाजन, नोखा, काकड़ा, कक्कू आदि गांव में साईफेनोथ्रीन का छिड़काव हुआ।