विनय एक्सप्रेस न्यूज़ अहमदाबाद. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में 89 रन की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में दूसरे दिन भारत का स्कोर 7 विकेट पर 294 रन रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 पारी के बाद करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। फिलहाल, वॉशिंगटन सुंदर (60) और अक्षर पटेल (11) नाबाद हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। वॉशिंगटन ने करियर की तीसरी टेस्ट फिफ्टी लगाई।
पंत ने 17 पारी के बाद शतक लगाया
पंत ने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक रहा। एंडरसन की बॉल पर पंत का कैच जो रूट ने लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 17 पारी के बाद सेंचुरी लगाई। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 159 रन की पारी खेली थी। इन दो शतक के बीच वे 2 बार नर्वस 90 (97, 91) का शिकार हुए। एक बार वे 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसी सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वे 91 रन पर आउट हुए थे।