कॉनिक्स कोचिंग संस्था ने लहराया परचम : आईआईटी एडवांस 2021 के रिजल्ट में पहली बार बीकानेर के 4 विद्यार्थियों ने पाया टॉप 1000 में स्थान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कहा जाता है कि कई बार इतिहास बनाने के लिए रिकॉर्ड टूटते है, इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है टीम कॉनिक्स ने, जी हाँ आईआईटी 2021 हेतु आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में बीकानेर की कॉनिक्स संस्था के 4 विद्यार्थियों ने आईआईटी 2021 प्रवेश परीक्षा में टॉप 1000 में रैंक हासिल की है, इसके अंतर्गत अक्षत मधान ने बीकानेर जॉन में पहली व ऑल इंडिया जनरल केटेगरी में 246 वीं, सारिका बिश्नोई ने बीकानेर जॉन में दूसरी व ऑल इंडिया जनरल केटेगरी में 786 वीं, माधवेंद्र सिंह का बीकानेर जॉन में तीसरी व ऑल इंडिया रैंक में 806 तथा नचिकेता शर्मा ने बीकानेर जॉन में चौथी व ऑल इंडिया रैंक में 828 वां स्थान हासिल कर बीकानेर व कॉनिक्स संस्था का नाम रोशन किया है।संस्था निदेशक भूपेंद्र मिढ़ा ने बताया कि टीम कॉनिक्स की मेहनत का परिणाम है, हम निरन्तर श्रेष्ठ परिणाम हेतु प्रयासरत रहते है, संस्था की इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय कॉनिक्स टीम आधार स्तम्भ भुवनेश जाखड़, कपिल जैन सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ, प्रबंधन स्टाफ और अभिभावकों को जाता हैं।