विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर |अपणायत और आपसी भाई चारे व सामाजिक एकता के सबसे बड़े आयोजन पुष्करणा सावा की तिथि समाज के विद्वानों द्वारा 18 फरवरी 2022 को घोषित कर दिया गया है, पांच घंटे के कड़े शास्त्रार्थ के मंथन के बाद रात्रि 2 बज कर 2 मिनट पर 18 फरवरी 2022 को फाल्गुनी बदी दूज भवानी शंकर संग अम्बिका के नाम से विवाह थापन किया गया कर्मकंडी पंडितो नांकनी ओझा चौथोनी ओझा किराडो जाती के कर्मकांडी पंडितो ओर ज्योतिसाआचार्य ओर प्रचंड विद्वानों और उपस्थित ब्राह्मणों के सामने 3 जातियो ने मिल कर सर्वसम्मति से सवा निकल है जसलाई स्थित घेरु लाल जी मंदिर में पुष्करणा सवा समिति दुवारा पिछले लगभग 400 वर्षो से पुष्करणा सवा निकाला जाता है सवा निकाने वालो में प्रमुख नारायण जी व्यास राजेन्द्र जी किराडो चोथानी ओझा परिवार के स्व पंडित सुन्दर लाल जी ओझा के पुत्र अशोक जी ओझा माखनलाल ओझा ललित जी ओझा पंडित गिरिराज शंकर ओझा गोपाल दास ओझा बसन्त ओझा कालीचरण ओझा सहित शहर के प्रमुख अनेक विद्वान पंडित मौजूद रहे|