सफलता की कहानी : पैंतीस वर्ष बाद आपसी सहमति से खाते का हुआ विभाजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की ग्राम पंचायत मौलानिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर सोहन सिंह के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में उपस्थित होकर सोहन सिंह ने बताया कि वे खाता विभाजन के लिए वर्षों से परेशान थे, लेकिन सभी पक्षकारों को एक साथ शहर ले जाना संभव नहीं होने के कारण अब तक खाता विभाजन नहीं हो सका। जब उन्हें शिविर की जानकारी मिली तो सभी पक्षकार एक साथ उपस्थित हुए और खाता विभाजन के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उनकी 35 वर्षों से लंबित समस्या का समाधान कर दिया। खाता विभाजन का लाभ पाकर लाभार्थी सोहनसिंह और सभी सह-खातेदारों ने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे इन शिविरों के लिए सरकार की तारीफ की।