सफलता की कहानी : दिव्यांग बलवंत को मिली तिहरी सौगात

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छीला कश्मीर के दिव्यांग बलवंत सिंह के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर तिहरी सौगात लेकर आया। बलवंत सिंह पुत्र सुजान सिंह, जन्म से ही विकलांग है और चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उसे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिविर के दौरान उसे ट्राई साइकिल मिल गई। शिविर के दौरान ही आवेदन सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए उसकी पेंशन स्वीकृत कर दी गई और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा निःशुल्क यात्रा पास और दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। इस प्रकार एक ही छत के नीचे इतनी सारी सौगातें पाकर वह भाव विभोर हो उठा। उसने सरकार द्वारा प्रारम्भ किए गए, इन शिविरों की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि शिविर उसके जैसे हजारों लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।