विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मौके पर ही अधिकतम लोगोउं को राहत मिल रही है। इसके लिए कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शिविरों का राजस्व, उपनिवेशन एवं उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह लगातार दूसरे दिन मौके पर निरीक्षण किया तथा आमजन द्वारा दिए गए आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अधिकतम कार्य शिविरों में करने के लिए निर्देर्शित कर रहे है।
उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने गुरूवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत राववाला में पहुंचे और शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों की तैयारी का जायजा लिया तथा लोगों को शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। भाटी ने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथों-हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा शिविर में तैयार किए गए सात आवासीय पट्टे, सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न 18 पेंशन का, मनरेगा के 86 जॉब कार्ड का, प्रधानमंत्री आवास के दो लोगों को आवास की किस्त और 36 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। उपखंड हरिसिंह शेखावत ने शिविर में कार्यों की जानकारी दी। विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि शिविर में आवासीय पट्टों का वितरण किया गया।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका ने बताया कि शिविर में 30 लोगों के नामान्तरण प्रकरणों का, खाता विभाजन के दो प्रकरणों में 6 परिवारों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि 15 खातों को दुरस्त, 50 जाति प्रमाण पत्र, 48 मूल निवास पत्र, चार लोगों को खातेदारी सनद दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 पीएमवीवाई के आवेदन लिए गए। कृषि विभाग ने 04 डिग्गी और 02 फव्वारा के आवेदन तैयार किए। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 01 दिव्यांगजन का आवेदन तथा 03 पालनहार का आवेदन शिविर में प्राप्त किया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी बज्जू हरी सिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य डूंगर राम धत्तरवाल, बिकमपुर सरपंच संग्राम सिंह भाटी, सीआई बलवंत राम, पतराम कासनिया सहित 22 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।