प्रशासन गांवों के संग अभियान : पेंशन स्वीकृत होने पर मिला दिव्यांग को मिला सम्बल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्राम पंचायत राजासर भाटियान के दिव्यांग राजेंद्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान पेंशन स्वीकृत होने से संबल मिला। उन्होंने ग्राम पंचायत राजासर भाटियान में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन किया। शिविर प्रभारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसकी अनुपालना में शिविर के दौरान ही उसे पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान कर दिया गया। उसने शिविरों के दौरान प्रकरणों के अविलम्ब निस्तारण पर संतोष जताया तथा सरकार की इस पहल को लाभदायक बताया।