विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नोखा की स्वरूपसर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्वरूपसर के 5 काश्तकार-आसूराम, फूलाराम, मोहनराम, सुगनाराम और हंसाराम पुत्र मोटाराम उपस्थित हुए तथा बताया कि उनके नाम दर्ज भूमि की जमाबंदी में सभी पारिवारिक काश्तकारों या सदस्यों के रूप में संयुक्त रूप दर्ज है, इस कारण उन्हें आवश्यकता पड़ने पर ऋण तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। काश्तकारों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर शिविर में मौके पर ही इन काश्तकारो कि भूमि का खाता विभाजन किया जाकर सभी काश्तकारों के नाम नियमानुसार अलग- अलग भूमि दर्ज की गई। जिससे सभी काश्तकार बेहद खुश हुए तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के लिये आभार व्यक्त किया।