विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को सीनियर विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के नव प्रवेशित विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर भारतीय परम्परा के अनुसार स्वागत किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ सहायक आचार्य डाॅ. कुमुद जैन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत करवाया। मुख्य रूप से मिस फ्रशर व मिस्टर फ्रशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक सहायक आचार्य डाॅ.कुमुद जैन, डाॅ. पूजा छींपा एवं श्रीमती मल्लिका परवीन थी। विधि प्रथम वर्ष की छात्रा मीनाक्षी सोनी मिस फे्रशर व छात्र कृष्ण कांत व्यास मिस्टर फ्रेशर रहे। इसी क्रम में मिस पर्सनेल्टी शमता जोशी एवं मिस्टर पर्सनेल्टी केशव गोपाल आचार्य रहे। कार्यक्रम का संचालन चंचल भाटी एवं राहुल जोशी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. भगवानराम बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।