बीकानेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 के मद्देनजर बुधवार को संभाग के चारों जिलों के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मेहरा ने बताया कि परीक्षा के दौरान लोक सुरक्षा एवं लोक आपात के दृष्टिगत संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू एवं हनुमानगढ़ जिलों के संपूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर और अदर सोशल मीडिया बाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (एक्सेप्ट वॉइस कॉल ऑफ ऑल लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन एंड ब्रॉडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्री को छोड़कर) में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से इसकी पालना करने तथा अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।