विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत नगरासर में कैंप का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 8 पट्टे, प्रधानमंत्री आवास की 21 स्वीकृति, मनरेगा के नए 110 जॉब कार्ड, 14 पेंशन की स्वीकृति, 18 व्यक्तिगत शौचालय का आवेदन लिए तथा 20 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 20 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र, 30 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, वन विभाग द्वारा घर-घर औषधि पौधे वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा पांच मीटर प्रकरण निस्तारित किए गए। दो विद्युत बिल में संशोधन, दो नए ट्रांसफर लगाये गए। जलदाय विभाग द्वारा पेयजल के एक परिवाद का निस्तारण किया गया। सहकारिता विभाग ने 3 नए सदस्यों का पंजीयन किया। जनाधार के 3, जन्म के 3, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के 8, परिवहन विभाग ने यात्रा पास 8 बनाए। श्रम विभाग ने 3 श्रमिक कार्ड, इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग ने पानी की बारी से संबंधित एक परिवाद का निस्तारण किया। कोविड वैक्सीनेशन पहली डोज 8 लोगों को व दूसरी डोज 2 व्यक्तियों के लगाई उपनिवेशन विभाग ने नामांतरण 34, खाता विभाजन 14, सीमा ज्ञान 25, नाम शुद्धीकरण के दो, तरमीम 25 मामलों का निस्तारण किया।
अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका ने बताया कि शिक्षा विभाग ने खेल मैदान भूमि के लिए दो आवेदन दिए, सामाजिक कल्याण विभाग ने 4 पालनहार प्रकरणों का और महिला एवं बाल विकास विभाग पीएमवीवाई के 11 आवेदन तैयार किए।शिविर में बज्जू प्रधान पप्पू देवी, सरपंच आशा विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल डारा, उपायुक्त उपनिवेशन विभाग कन्हैयालाल सोनगरा, उपखंड अधिकारी बज्जू हरि सिंह शेखावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बिका, तहसीलदार राजस्व बज्जू रमणदान, तहसीलदार उपनिवेशन गजनेर शिव प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे।