विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। सोमवार शाम को नीट-2021 का परिणाम जारी हुआ, शिक्षा नगरी बीकानेर के छात्र-छात्राओं ने इस बार फिर अपनी मेहनत का शानदार परिणाम प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस मेहनत का श्रेय शिक्षकों को भी बराबर जाता है, इसी क्रम में फिजिक्स विषय के प्रतिष्ठित शिक्षक जगदीश सर के पृथक प्रथम बैच में लगाए गए नीट-2021 Crash Course, में कुल 13 विद्यार्थीयों में 7 विद्यार्थीयों ने 99 परसेण्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किये है।
इससे छात्र-छात्राओं के परिवार में खुशी का माहौल है, जेएस सर द्वारा पढ़ाए गए नीट-2021 के बैच में फिजिक्स विषय में परीक्षा परीणाम में 99 परसेण्टाइल हासिल करने वाले विद्यार्थियों में हर्षिता बिन्नानी, कार्तिक सोनी, कुनाल राजपुरोहित, कमलेश, आस्था कंवर, आयुषी पटेल, डोना गहलोत इत्यादी शामिल रहे। नीट-2021 परीक्षा में अपने बच्चों को बेहतरीन परीणाम दिलवाने पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने जगदीश सेवग सर का हार्दिक आभार प्रकट किया, एक अभिभावक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जेएस सर द्वारा ली जाने वाली टैस्ट सीरीज की गुणवत्ता, और प्रॉब्लम सॉल्युशन कराने के मनोवैज्ञानिक तरिके से बच्चे में भौतिक विज्ञान जैसे कठिन विषय में भी उत्साह बना रहा और 99 परसेण्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए।
उल्लेखनीय है कि जगदीश सर द्वारा अपनी क्लासेज के विद्यार्थियों पर पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा, सरल व सौम्य व्यवहार के साथ की गई व्यक्तिगत देखरेख एवं व उनके साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार ही उनकी आज के प्रतिस्पर्द्धात्मक शैक्षणिक माहोल में एक अलग पहचान बना रही है।
ये रहेगी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए अनुमानित कट ऑफ
जगदीश सेवग सर के अनुसार नीट-2021 के जारी हुए परिणाम के अनुसार इस वर्ष राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों की कट ऑफ 608, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 595, एससी व एसटी की कट ऑफ क्रमशः 490 व 480 अंक रहने की सम्भावना है।