विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार को सपरिवार महिला थाने के पास स्थित बालिका गृह (उड़ान सदन) पहुंचे और बालिकाओं के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया।
जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को मिठाइयां, चाकलेट और ग्रीन पटाखे भेंट किए। बच्चियों के हाथों से बनाई हुई मिठाई उनके साथ बैठकर खाई और इनकी भरपूर सराहना की। उन्होंने बालिका गृह की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जाना। इस दौरान बालिकाओं ने जिला कलेक्टर मेहता से खूब बातें की। मेहता ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ आगे बढ़ने की सीख दी और कहा कि बच्चियां मन लगाकर पढ़ाई करें। बालिका गृह में उनके लिए सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी आदि मौजूद रहे।