शराब की दुकानो से नाबालिग़ बच्चों को शराब बेचना,देना या दुकानो पर रखना अपराध,
जिला आबकारी अधिकारी नागौर के साथ की समीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नाबालिग़ बच्चों के सम्बंध में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ अध्यक्ष मनोज सोनी ने आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी एम आर पुनिया एवं बाल अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक संजय साँवलानी के साथ समीक्षा बैठक की।एवं समीक्षा बैठक कर मादक शराब,सहित अंय मादक पदार्थों से जुड़ी निर्देशों की जानकरियों को सार्वजनिक रूप से चस्पाँ करने के निर्देश दिए है। इसको लेकर जिला आबकारी कार्यालय मे आयोजित समीक्षा बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा की आबकारी विभाग के अधीन नागौर जिले मे जितनी भी अधिकृत लाइसेंसी शराब की दुकाने है उन दुकानो के बाहर नाबालिग़ बच्चों के संबंध में जानकारी का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए जिसमें यह सूचना उल्लेख हो की नाबालिग़ बच्चों को शराब बेचना ,शराब की दुकान पर रखना,क़ानूनन अपराध है। जिसको लेकर नागौर जिले की प्रत्येक अधिकृत शराब की दुकान के बाहर इस आशय का बोर्ड लगाना होगा।इसके साथ ही ज़िले मे पद स्थापित आबकारी विभाग के निरीक्षक या अंय विभागीय अधिकारी शराब की एसी दुकानो के निरीक्षण के दौरान बोर्ड लगाने एवं जानकारियों की सूचना की पालना को अनिवार्य रूप से सत्यापन करेंगे। सोनी ने इसको लेकर नशा मुक्ति अभियान को ओर अधिक सक्रिय रूप से संचालित करने की आवश्यकता को बताया।
नशा मुक्ति एवं नशे के दुश प्रभाव को लेकर होंगे संयुक्त कार्यक्रम
इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की बाल कल्याण समिति सदस्य गोपालराम,सदस्य निधी हेड़ा,सदस्य नत्थुराम मेघवाल,सदस्य रामलाल कुवाँड़ के साथ आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी एम आर पुनिया,बाल अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक संजय साँवलानी एवं अंय विभागो के साथ मिलकर नशे के ख़िलाफ़ जागरुकता कार्यकर्मों का जिले भर में आयोजन करेंगे। विशेष कर कार्यशालाओं के माध्यम से नशे से होने वाले नुक़सान,उनके दुष्परिणामों को बताया जाएगा।