विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ रविवार को हुआ। पहले दिन ग्राम पंचायत पलाना में शिविर आयोजित हुआ। इसमें फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व आयुष चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में रक्त व अन्य लैब जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ बी एल मीणा तथा सरपंच भागचंद सोलंकी ने शिविर का उद्घाटन किया।डॉ चाहर ने बताया कि शिविर में नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज, टीबी, सिलिकोसिस, एचआईवी व कुष्ठ रोग से संबंधित स्क्रीनिंग की गई। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल स्तर की दवाइयां कैंप में निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई, तो बच्चों के टीकाकरण व कोविड वैक्सीनेशन भी किया गया। आईईसी स्टॉल लगाकर आमजन को सेवाओं व योजनाओं की जानकारी दी गई और विशेष रूप से बनाया गया सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा।शिविर के दौरान टेलीमेडिसिन के ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से भी सीधे परामर्श की सेवा प्रदान की गई। वहीं बाल दिवस के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश गुप्ता, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ऋषि कल्ला, संस्थान प्रभारी डॉ मनोज चौहान सहित नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र व ग्रामीण मौजूद रहे।
सोमवार को लगेंगे छह शिविर
सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत रुणिया बड़ा बास, चांडासर, कांकरवाला, दुलचासर, बेरियावाली व बेरासर में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगा कर उनके आवागमन की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। अभियान के दौरान सभी 367 ग्राम पंचायतों पर शिविर तथा तहसील मुख्यालयों पर 18 मेगा शिविर आगामी 31 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे।