चाइल्डलाइन सब सेंटर उरमूल सेतु संस्थान द्वारा बाल लैंगिक अपराधों के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान की गई शुरुआत

विनय एक्सप्रेस समाचार: रिपोर्ट: भैराराम तर्ड। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के गांव राजपुरा हुडान में चाइल्डलाइन सब सेंटर उरमूल सेतु संस्थान द्वारा बाल अधिकारिता सप्ताह के दूसरे दिन जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा बाल लैंगिक अपराधों के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। सब सेंटर समन्वयक मुखराम पाटवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बाल अधिकारिता सप्ताह को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिससे बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण का वातावरण बन सके। संकुल प्रभारी महावीर आजाद ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर गांव किसनासर में बच्चों के साथ बालअधिकारों पर चित्रकारी, खेल, कविताएं तथा व्याख्यान की गतिविधियां करवाई गई, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम मे भास्कर शिक्षक संस्थान के सुभाष हुडडा ने समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि हम संस्थान परिसर को पूर्ण रुप से बाल मैत्री बनाएंगे। टीम सदस्य हनुमानाराम ने आज के कार्यक्रम में बच्चों को पालनहार से जोड़ने एवं दिव्यांग बच्चों प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल अधिकारो तथा बच्चों से जुड़े हुए कानूनों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।बाल अधिकारिता सप्ताह के दौरान समुदाय के लोगों, जनप्रतिनिधियों,हितधारको व बच्चों के साथ बाल अधिकारों पर जागरूकता बनाने हेतु दृश्य कला, हस्ताक्षर अभियान, गोष्टी, प्रतियोगिताएं व खेल आदि गतिविधियां करवाना प्रस्तावित है ।