नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासों से 12.40 किमी सम्पर्क सड़क स्वीकृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासों से नोखा विधानसभा क्षेत्र में 12.40 किमी नवीन संपर्क सड़क की स्वीकृति कृषि विपणन विभाग से मिली है । जिनकी लागत 3.39 करोड़ होगी । विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में कृषि विपणन बोर्ड से ये सड़के स्वीकृत हुई है । जसरासर साधासर रोड़ से नायको की ढाणी 3 किमी लाधुपुरा फांटा से बोल्टी नाडी राजकीय विद्यालय बीकानेर की सीमा तक 3 किमी कुरजा से सिनियाला 3 किमी राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीचीयासर से निम्बड़ी धाम मुकाम 1.40 किमी बिकासर फांटा सुराणा दाल मिल से गोविंदपुरा 2.00 किमी इन नवीन सड़को की लागत 3.39 करोड़ होगी ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि गत 17 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मिलकर कृषि विपणन बोर्ड से क्षेत्र की विभिन्न सड़को को स्वीकृत करने की मांग की थी उसके बाद दिनांक 05 अप्रेल 2021 को मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान सरकार द्वारा प्रमुख शासन सचिव कृषि विपणन विभाग जयपुर को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि विधायक बिहारीलाल बिश्नोई द्वारा दिये गए प्रस्तावों का अवलोकन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए । उसके बाद दिनांक 1 जून 2021 को निदेशक कृषि विपणन विभाग जयपुर ने सचिव कृषि उपज मंडी नोखा को पत्र लिखकर विधायक बिश्नोई द्वारा दी गयी नवीन संपर्क सड़के के प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया । उसके बाद सचिव कृषि मंडी नोखा द्वारा उक्त सड़को के प्रस्ताव बनाकर निदेशक कृषि विपणन विभाग जयपुर को भेजे गए । विधायक बिश्नोई ने कहा कि उक्त सभी सड़को के प्रस्ताव 16 नवम्बर को निदेशक कृषि विपणन विभाग द्वारा स्वीकृत किये गए ।