विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में आज सीएचसी अस्पताल,नापासर के प्रसूति विभाग को “शिशु स्वास्थ्य योजना” के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निःशुल्क 100 बेबी किट नवजात शिशुओं हेतु जी एन एम राजलक्ष्मी को सुपुर्द किये गये। इस अवसर पर डॉ. नरेश गोयल ने सभी प्रसूताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिष्कृत बेबी किट नवजात शिशुओं को अनेक तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक रहेगी। महावीर इन्टरनेशनल,बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में नवजात शिशुओं हेतु परिष्कृत बेबी किट जन सहयोग से उपलब्ध कराता है।
बेबी किट का निर्माण श्रीमती गणेश योगी से कपड़ा उपलब्ध करवाकर महिला सशक्तीकरण के तहत डॉ•नरेश गोयल द्वारा करवाया जा रहा है। इस अस्पताल के अलावा सैटेलाइट अस्पताल बीकानेर व गजनेर में भी बेबी किट वितरण किया जाता है। प्रसूताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य रखते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार से सुशोभित कर इनके अच्छे भविष्य का निर्माण करें तथा वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है। कोरोना से डरे नहीं अपितु अपने आपको व अन्य को इस हेतु सरकारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए खुद को व अन्य को सोशल डिस्टेन्स, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग कर स्वास्थ्य रखे। सोशल मीडिया पर के किसी भी तरह के भ्रामक संदेश को प्रोत्साहित करने से बचे। आज के कार्यक्रम में पूर्ण चन्द राखेचा,मान मल सेठिया,जी एन एम सुनीता, केवल आदि की उपस्थिति थे।