विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में आज सीएचसी अस्पताल,नापासर के प्रसूति विभाग को “शिशु स्वास्थ्य योजना” के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निःशुल्क 100 बेबी किट नवजात शिशुओं हेतु जी एन एम राजलक्ष्मी को सुपुर्द किये गये। इस अवसर पर डॉ. नरेश गोयल ने सभी प्रसूताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिष्कृत बेबी किट नवजात शिशुओं को अनेक तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक रहेगी। महावीर इन्टरनेशनल,बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में नवजात शिशुओं हेतु परिष्कृत बेबी किट जन सहयोग से उपलब्ध कराता है।


