विनय एक्सप्रेस न्यूज़ डूंगरपुर.नेशनल हाईवे-8 पर सोमवार को एक कार मौत बनकर दौड़ी। तेज रफ्तार कार ने पंचायत समिति के सामने ऑटो रिक्शा, कार समेत तीन वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली कार सवार एक महिला और पुरुष सहित 7 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बिछीवाड़ा, डूंगरपुर व गुजरात के अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार करीब 120 की स्पीड से फिल्मी स्टाइल में दौड़ती हुई अनियंत्रित होकर वाहनों से भिड़ती नजर आई। नेशनल हाइवे पर सोमवार को एक कार उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान हाइवे के पास ड्रेन पर ऑटो रिक्शा खड़ा था। कार ने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद कार सर्विस लेन पर आ गई। यहां पर खड़े मैक्स जीप व कार को भी चपेट में ले लिया। हादसे में देवपुरा निवासी 21 साल के अरविंद पुत्र जीवा डिण्डोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई।
ये हुए घायल
हादसे में बिछीवाड़ा खाखरा फला निवासी हरीश पुत्र शंकरलाल कलासुआ, झिझवां निवासी ईश्वर पुत्र लालजी, आमझरा निवासी राजेंद्र पुत्र जीवा बोड़ात, बिछीवाड़ा खाखरा फला निवासी सुनीता पुत्री कन्हैयालाल कलासुआ, आमझरा निवासी विजय पुत्र राजू, अहमदाबाद निवासी धुल पुत्र विजय, अहमदाबाद निवासी फैनी पुत्री केतन कुमार घायल हो गए।
हादसे में कार सवार भी हुए घायल
पुलिस के अनुसार जिस कार ने टक्कर मारी उसमें अहमदाबाद निवासी धुल पुत्र विजय और एक महिला फैनी पुत्री केतन कुमार सवार थे। ये दोनों भी हादसे में घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में तीन लोग सवार थे। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार कौन चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।