विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर द्वारा दिनांक 24 नवम्बर 2021 को “पशुओं के चारे में अजोला घास और नेपियर घास का महत्व” विषय पर एकदिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आमंत्रित विशेषज्ञ पशु पोषण विभाग, राजुवास बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. राजेश नेहरा ने पशुपालकों को पशु आहार में अजोला और नेपियर घास का महत्व व अजोला के पोषक तत्वो से पशुधन को होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया की ऐसे में पशुपालक घर पर ही अपने पशुओं को पूरे साल हरा चारा उपलब्ध करा सकते हैं। केंद्र के डॉ. भानु प्रकाश ने नेपियर घास लगाने की वैज्ञानिक विधि के बारे में बताया पर व्याख्यान दिया। डॉ. प्रमोद मोहता ने अजोला लगाने की वैज्ञानिक विधि के बारे में बताया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर में 46 पशुपालकों ने भाग लिया।