QR कोड स्कैन करा खाते से ऑनलाइन पार किए 35 हजार, ठगों ने मजदूर युवक को बनाया शिकार

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बयाना (भरतपुर). तमाम जागरूकता उपायों के बावजूद साइबर ठगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ठगों ने एक मजदूर युवक को झांसा देकर उसके मोबाइल से भेजे गए QR कोड को स्कैन कराकर उसके खाते से ऑनलाइन 35 हजार रुपए पार कर लिए। घटना को लेकर पीड़ित ने मोबाइल नंबरों के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस थाने पहुंचे गांव खटनावली निवासी भीम सिंह पुत्र कुमर पाल जाटव ने बताया कि उसके मोबाइल से किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज को उसने उसके लेबर ठेकेदार पारीक की समझा जिससे वह ठग के झांसे में आ गया।

ठग ने उसे बताया कि इनकम टैक्स के कारण उसे कुछ पैसे उसके खाते में डालने हैं। भीम सिंह के सहमति जताने के बाद ठग ने उसके मोबाइल पर QR कोड भेजा। जिसे स्कैन करते ही उसका फोन हैक हो गया। पीड़ित भीम सिंह ने बताया कि इसके बाद उसके खाते से पहले 19 हजार 999 तथा दूसरी बार 14 हजार 999 रुपए यानी दो बार में 34 हजार 998 रुपए निकल गए।

पीड़ित ने बताया कि पूर्व में वह भिवाड़ी में एक पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से वह गांव में ही रहकर मजदूरी करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। ठगों द्वारा पार की गई रकम उसने भिवाड़ी में फैक्ट्री में मजदूरी करके ही प्राप्त की थी।

Vinay Express
Author: Vinay Express