विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य में उद्योगों को गति और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाने वाली इन्वेस्टमेंट समिट की जानकारी निवेशकों को देने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जी जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि यह हेल्प डेस्क जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कार्यालय के कमरा संख्या एक में स्थापित की गई है, तथा जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।इन्वेस्टर मीट के संबंध में जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0 151 220 3391 एवं ई-मेल irsummit22bkn@gmail.com भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एन आर आई और एन आर आर को इस समिट में भागीदारी के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है। निवेशकों को समिट में आमंत्रित करने और उनके डाटा तैयार करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा जिले के समस्त औद्योगिक संघों से संपर्क कर एन आर आई व एन आर आर उद्यमियों को जिले में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।