शहर में बेहिसाब चल रहे सट्टे पर डीएसटी की दबिश, 3 कार्रवाइयों में 13 को दबोचा

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ नागौर.कोतवाली थाना इलाके में बेहिसाब चल रहे जुए-सट्टे पर रविवार को एसपी की डीएसटी ने दबिशें देते हुए तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। इन कार्रवाइयों में डीएसटी ने तीन स्थानों से 13 जनों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ बीट अधिकारी की मिलीभगत की पोल भी खुलकर सामने आ आ गई। क्‍योंकि ये जुआ सट्टा खेलने वाले सभी आरोपी सार्वजनिक स्थलों पर ही खुलेआम जुआ सट्टा खेल रहे थे।

बावजूद बीट अधिकारी एवं चौकी प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं थी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ तक पहुंची तो डीएसटी ने मौके पर पहुंची जुआरियों एवं सटोरियों को धरदबोचा। इस बीच कइयों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन टीम ने अधिकांश को मौके से ही दबोच लिया। एसपी के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी वीडी शर्मा ने पहली कार्रवाई तारकिशन की दरगाह के पास की।

जहां से टीम ने 6 जनों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बड़े पैमाने पर जुए-सट्टे की पर्चियों के अलावा 3100 रुपए की नकदी बरामद हुई है। मौके से समस तालाब निवासी इंसाफ अली पुत्र मुश्ताक अहमद, गिनानी तालाब निवासी मोइनुद्दीन पुत्र जमालुदीन, कुम्हारी दरवाजा निवासी अमजद पुत्र यूसुफ खान, अजमेरी गेट निवासी विनोद पुत्र मूलचंद जैन, बाजारवाड़ा निवासी इल्मू पुत्र मो.उमर, पुरानी मंडी निवासी आबिद हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसटी ने दूसरी बड़ी कार्रवाई रेलवे स्टेशन के पास में की, जहां बड़े पैमाने पर खुलेआम सट्टे की पर्ची काटने का कारोबार चल रहा था। सूचना पर पहुंची़ टीम ने मौके से जुए सट्टे की पर्चियों के अलावा 4800 रुपए की नकदी बरामद की है। मौके से जालोलाई नाड़ी निवासी शकील पुत्र नजीर हुसैन, राजेश पुत्र बिदड़ा राम, इंदिरा कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र नंद लाल, मेहराम पुत्र मांगीलाल, नकास गेट निवासी राजेश पुत्र प्रभुराम, कुम्हारी दरवाजा निवासी महेंद्र पुत्र मंगतू राम को गिरफ्तार किया।तीसरी जगह से डीएसटी ने एक आरोपी को खाई गली से गिरफ्तार किया।

खाई गली से मूंडवा के बलाया निवासी नरसीराम पुत्र राम दयाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से टीम को 1410 रुपए बरामद हुए हैं। इधर, जानकारों के कोतवाली के अलावा सदर थाना इलाके में भी बड़े स्तर पर जुए सट्टे का कारोबार संचालित हैं। बावजूद थाना पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते जुए सट्टे का कारोबार निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।

Vinay Express
Author: Vinay Express