विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आज उन हज़ारों विधार्थीओ को शिक्षा का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है जिन विद्यार्थियों का कक्षा 10 वीं और 12 वी का फॉर्म भरना राह गया था
गौरतलब है कि सामान्य दिनों में भी विलंब परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर थी लेकिन इस साल उसको 22 नवम्बर कर दिया गया था दो दिन पहले डॉ बुलाकीदास जी कल्ला के सामने जब यह बात आई और उन्हें पता चला कि कोरोना और डेंगू के कारण हज़ारों विधार्थी विलंब शुल्क में भी फॉर्म भरने से राह गए क्योकि उनको पता नही था कि इस बार तारीख 22 नंवबर कर दी गयी है और जब वे फॉर्म भरने गए यब निराश होकर लौटे लेकिन उन हज़ारो विद्यार्थियों को वक और अवसर देकर डॉ कल्ला ने ना सिर्फ अपनी सवेदनशीलता के परिचय दिया है बल्कि यह भी जता दिया है कि शिक्षा के अवसर सबको मिलने चाहिए
आज जारी आदेशो की सूचना मिलने के बाद उन बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी राहत की सांस लेने का अवसर मिला है जिनको लगता था कि इस बार उनकी संतान पेपर नही दे पाएगी प्रवक्ता नितिन वत्सस ने डॉ कल्ला के इस नेक कार्य के लिए आभार जताया साथ ही बहुत से स्कूल संचालकों ने भी इस निर्णय की भूरी भूरी प्रसंशा की है
प्रेषक